नव वर्ष अभिनन्दन

अरुणिता
By -
0

 


नव वर्ष तुम्हारा अभिनन्दन , सौरभमयी हो जैसे चन्दन।
हो सबके मन में उजियारा, नव वर्ष में बरसे सुख धारा,
तेरे आने पे सब खुश हों, जाये न भूख से कोई मारा।
जन जन में कभी न हो क्रंदन, नव वर्ष तुम्हारा अभिनंदन॥
अब करे न कोई घोटाला, आतंक पे लग जाये ताला,
सब दृढ निश्चय से तन्मय हों,हो राष्ट्रप्रेम का मतवाला।
करते धरती माँ का वन्दन,नव वर्ष तुम्हारा अभिनंदन॥
सब जग में हो भाईचारा, मन मंदिर में हो उजियारा।
सब लोग द्वेष से दूर रहें , नयनों में प्रेम की हो धारा।
बंजर बन जाये वन्दनवन, नव वर्ष तुम्हारा अभिनंदन॥

डॉ० केवलकृष्ण पाठक 
संपादक रवींद्र ज्योति मासिक,३४३/१९,
आनंद निवास गीता कालोनी,जीन्द १२६१०२ 
हरयाणा मो,०९४१६३८९४८१
E मैल-ravinderjyotijind@gmail.com

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!