दुविधा में मरणासन्न संकल्प
ढूंढने को आतुर नव विकल्प.
इसी क्षन
भटक
जाता है व्यक्ति
क्षीण होने लगती
जब
इच्छाशक्ती
बढ़ा पग,
सोच
न बढलने का पथ
बन तू स्वंम सार्थी , हाँक उस ओर रथ
बाधाओं का होगा पूर्ण उपलक्ष
बाधा ही दिला देती सबको लक्ष .
प्राप्त करने की ठान तू बाधा विजय
संकल्प ले पथ पे चलना ही आधा विजय .
राजीव कुमार
चंडीडीह ,
सबलपुर
, बांका
बिहार -813104
8797905224

