मेरी बिटिया तेरी
गुड़िया,
बहुत पुरानी हो गई
है,
उसके लिए सुंदर से
कपड़े,
लेकर रखा हूं आलमारी
में!
बहुत दिनों से नहीं
सजाया,
मुझसे कुछ भी नहीं
मंगवाया,
काजल उसके नहीं
लगाया,
मां तेरी राह देख
रही बीमारी में!
भैया कहता दीदी नहीं
आई,
भाभी रोती है आंगन
में,
गुड़िया तेरी मैली
हो गई,
बिटिया तेरी यादों
में!
तू नहीं आई फोन नहीं
उठाई,
तुझको हमारी याद
नहीं आई,
आंगन भी रहता गुमसुम
है,
बिटिया तेरी यादों
में!
समझ नहीं आता क्या
करूं मैं,
तेरी गुड़िया देखकर
रोऊं मैं,
ढोल, मंजीरा चुप हो गए
हैं,
बिटिया तेरी यादों
में!
तू आ जाती खुशियां आ
जातीं,
अम्मा तेरी अच्छी हो
जाती,
मुझे भी नींद नहीं
आती,
बिटिया तेरी यादों
में!!
डॉ० सतीश कुमार 'बब्बा',
ग्राम + पोस्टाफिस = कोबरा,
जिला - चित्रकूट, उत्तर - प्रदेश,
पिनकोड - 210208.
मोबाइल - 9451048508,
9369255051.
ई मेल - babbasateesh@gmail.com

