सपनो का मै सौदागर

अरुणिता
By -
0

सपनो का मै सौदागर 

सपने लेकर आया हूँ ।

कुछ सपने तो सच्चे है 

कुछ सपने झूठे सपने है ।।

 

कुछ सपनो को हम है पाते 

कुछ सपने है आते जाते ।

कुछ सपने हमको भटकाते 

कुछ सपने है राह दिखाते ।।

 

कुछ सपनो ने लिखी कहानी 

कुछ सपनो मे गई जवानी ।

कुछ सपने तो इतने सुन्दर 

मै उनकी हो गई दीवानी ।।

 

बोलो सपने कौन खरीदोगे 

झूठे सपने या सच्चे सपने ।

बिन मोल भाव के बेच रहा हूँ 

यारे न्यारे अच्छे सपने ।।

 

उत्तम कुमार तिवारी 'उत्तम' 

लखनऊउत्तर प्रदेश 


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!