मुनिया स्कूल जाती है

अरुणिता
By -
0

 

मुनिया स्कूल जाती है

हिसाब लगाती है

ठग नहीं सकता बनिया

मैडम जी गणित पढ़ाती हैं।

 

उसे पता है राजा -रानी की कहानी

दादी- नानी की जुबानी…

 

उसे बताया गया है

दक्षिण में पैर कर सोना नहीं,

और मुख कर कभी खाना नहीं



बिल्ली और सियार का

रास्ता काटना मतलब 

यात्रा ठीक नहीं 

 

मुनिया जानती है 

कूत, अधिया, पटवन 

नरेगा, मनरेगा और जाब -कार्ड ।

 

टीवी का मतलब सिनेमा 

हीरो- हिरोइन

शाहरुख और सलमान

दीपिका और फरहान 



थोड़ी क्रिकेट और कमेन्ट्री

सचिन बाद धौनी की इन्ट्री

 

मुनिया को पता है

साग संग भात का स्वाद

रहिला खोंटते हैं और

बथुआ उखाड़ते हैं 

 

ओमेगा- तीन तथा 

विटामिन बी -बारह 

कपड़े की जगह सेनेटरी पैड के फायदे

 

उसे नहीं पता निकिता, अंकिता

श्रद्धा और रूबिका की कहानी

 

पापा को फुर्सत नहीं

मम्मी को पता नहीं…

 

मुनिया स्कूल जाती है।

मोती प्रसाद साहू 

अल्मोड़ा, उत्तराखण्ड  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Out
Ok, Go it!