मैं वर्षा वार्ष्णेय कवयित्री एवं लेखिका अलीगढ़ उत्तर प्रदेश से हूँ । मेरा जन्म 4 फरवरी 1971 में अलीगढ़ में हुआ । मेरी माँ इंटर कॉलेज में संस्कृत की अध्यापिका और पिता दिल्ली में बिजली विभाग में थे । मैं आंग्ल भाषा अंग्रेजी से स्नातक हूँ । हिंदी साहित्य से मेरा बचपन से लगाव है । मेरा पहला कविता संग्रह "यही है जिंदगी "है जिसमें मानवीय मूल्यों को समेटने की एक छोटी सी कोशिश की है। मेरी रचनाएं देश की विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में छप चुकी हैं ,आगे भी सतत प्रयत्नशील हूँ । मुझे भारत की प्रतिभाशाली हिंदी कवयित्रियों (दिल्ली ) के लिए "नारी गौरव सम्मान" प्राप्त हुआ । पुष्पगंधा (हापुड़ )और मथुरा वृंदावन की अक्रूर धाम सोसाइटी द्वारा भी सम्मान प्राप्त हुआ ।अनेक मंच पर काव्य पाठ करने का अवसर भी मिल चुका है । इन सबके लिए परमपिता की बहुत आभारी हूँ । ईश्वर में मेरी पूर्ण और अगाध श्रद्धा है। जो होता है उसी की इच्छा से होता है । कर्म ही पूंजी है, लेकिन उसकी इच्छा के बिना सब व्यर्थ है ।
"आंधियों में टूट जाते हैं कुछ पत्ते शाखों से ,
बिछड़कर भी कब अलग हो पाते हैं अपनी जड़ों से ।"
वर्षा वार्ष्णेय नगला तिकोना रोड ,संगम बिहार कॉलोनी गली न.3 सुरेंद्रनगर अलीगढ़
"_यही है_ जिंदगी" मेरा कविता संग्रह है ,जिसमें 304 कविताओ का संकलन है !मन की भावनाओं और जो भी हमारे आस -पास घटित होता है उन सभी को कागज पर उतारना बेहद संवेदनशील कार्य है ! समाज की वितृष्णा को देखकर मन उद्वेलित हो उठता है ! यही है जिंदगी ,ऐसी ही कुछ घटनाओं का प्रतीक है !!
2012 से लेखन के क्षेत्र में अनवरत प्रकाशन - मेरे कुछ लेख, कहानियाँ और कविताएँ वागड़ दूत (उदयपुर), फोकस मंच (नोएडा), ख़बरों की गूंज (बीकानेर), जागरूकता मेल (गाजियाबाद), समय टुडे (दिल्ली), अमर उजाला (अलीगढ़), गंगा महिमा, लोक दस्तक (अमेठी), सौरभ दर्शन (राजस्थान), उदय पत्रिका (अलीगढ़), समस्त भारत (दिल्ली), रीडर टाइम्स (लखनऊ), दैनिक करंट क्राइम (नई दिल्ली/नोएडा), दैनिक चन्द्रहार टाइम्स (दिल्ली/गौतमबुद्ध नगर), हमारा मेट्रो (नोएडा/दिल्ली/लखनऊ), जन सन्देश (भिवाड़ी), अग्रज्ञान (भोपाल), जय विजय पत्रिका (मुंबई), द ग्रामौदय विजन (झाँसी), दैनिक नवज्योति एक्सप्रेस (जयपुर), सांध्य पत्र (भरतपुर), ओम एक्सप्रेस (गोरखपुर), दैनिक नव जम्मू जनता की आवाज (जम्मू कश्मीर), बदायूं एक्सप्रेस, डाटला एक्सप्रेस (गाजियाबाद), जग प्रेरणा (बालाघाट), एवरग्रीन पत्रिका (गुजरात), दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, गौतम ऑफ इंडिया (अलीगढ़), आंखों देखी, वर्तमान अंकुर (नोएडा), प्रयास पत्रिका (कनाडा), साहित्य सुधा पत्रिका, साहित्यपिडिया वेबसाइट, काव्य रंगोली, ज्ञान गंगा (अलीगढ़), वार्ष्णेय उत्कर्ष पत्रिका (आगरा), ज्योति पत्रिका (पूना), वूमेन एक्सप्रेस (नई दिल्ली), कर्म कसौटी (नई दिल्ली), हिंदी दैनिक अश्वघोष (लखनऊ), आज (अलीगढ़), एक्सप्रेस न्यूज़ (भोपाल), प्रवासी संदेश (मुंबई), कोलफील्ड मिरर (पश्चिम बंगाल), असीम नारी शक्ति (अमरोहा), सुमन एक्सप्रेस (देहरादून), दैनिक विश्वमित्र (कलकत्ता), विजय दर्पण (मेरठ), हम हिंदुस्तानी (यूएसए), मयूर संवाद (नई दिल्ली), युग जागरण (आजमगढ़), लोकतंत्र की बुनियाद (नई दिल्ली), बिहार टुडे, खटीमा मॉर्निंग (ऊधमसिंह नगर), आधुनिक राजस्थान (अजमेर), दक्षिण समाचार / पत्रिका, दी ग्राम टुडे (देहरादून), कंट्री ऑफ इंडिया (लखनऊ), घटती घटना (छत्तीसगढ़), चिकिरषा पत्रिका, शाश्वत सृजन (उज्जैन), नवसमाचार (गुरुग्राम), शिखर विजय (सीकर राजस्थान), साहित्यसुधा, अमर उजाला काव्य, दस्तक प्रभात (पटना), हरियाणा प्रदीप (गुरुग्राम/हरियाणा), जबलपुर दर्पण (जबलपुर), लोकजंग (भोपाल), दैहिक स्वतन्त्रता (फतेहपुर), किरन दूत (रायगढ़ छत्तीसगढ़), श्री राम एक्सप्रेस (ग्वालियर), हिंदी अब्रॉड (कनाडा), इंदौर समाचार (इंदौर), नीलकमल टाइम्स (दिल्ली), अकोदिया सम्राट (मध्य प्रदेश/जिला साजपुर), घूँघट की बगावत (गोरखपुर), दैनिक नवीनकदम (छत्तीसगढ़), वार्ष्णेय चेतना (नोएडा), सुवासित मासिक व द्विमासिक हिंदी पत्रिका, अमर स्तम्भ (कानपुर), रेड हैंडेड (नई दिल्ली), दैनिक भास्कर (भोपाल), अलीगढ़ सम्राट (अलीगढ़), सत्य चक्र (गाजियाबाद), ज्ञान सवेरा (लखनऊ), राधिका वाणी (देहरादून), राष्ट्रीय एकता दर्शन (देहरादून), स्वदेश, सांध्य ज्योति दर्पण (जयपुर/अलवर), स्वतंत्र मत (जबलपुर), संगम सवेरा, ट्रू टाइम्स (लखनऊ), जन निष्ठा (भिवाड़ी), फर्स्ट एडिटर (सुल्तानपुर), अरुनिता (शामली) नई रोशनी जम्मू , अमृत विचार बरेली , फैसला युग इंदौर /भोपाल ,दैनिक अटल स्तम्भ भोपाल,राजगीर फ्रंटलाइन ,रुहेला टाइगर्स टाईम्स रामपुर ,फोर्थ प्वाइंट आदि पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके है!आगे भी अनवरत प्रयासरत हूँ
अलीगढ़ लोकल चैनल पर कार्यक्रम
ऑल इंडिया रेडियो आगरा आकाशवाणी पर कार्यक्रम
अब तक लगभग 1500 से ऊपर लेख ,कहानी, कविताएं प्रकाशित/
अलीगढ़ आगमन की सचिव ।
कार्यकारिणी सदस्य - अलीगढ़ विष्णु पुरी मंडल
साझा संकलन -
1.भारत की प्रतिभाशाली हिंदी कवयित्रियाँ !(दिल्ली प्रकाशन)
2. पुष्पगंधा (हापुड़) उ०प्र०
3.संदल सुगंध
4भाव कलश
5 कवितावली साहित्य मासिक पत्रिका